
क्या आप तन्हा हैं कोई आप का साथ नहीं देता आप को एक जीवन साथी की जरूरत है जो आप का ख्याल रखे यदि आपके उपरोक्तो आवश्यक्ता को कोई मानव समुदाय पुरा नहीं करता तो इसको पूरा करेगा आधुनिक मशीन यानी मानव रोबोट जो आपका दोस्तई, प्रेमी, पति, रिश्ते दार बनेगा जी हां एक जर्मनी डिजायनर स्टेफन अल्रिक ने ऐसा मानव रोबोट बनाया है जो इंसान के प्रतिक्रिया व स्पार्स के आधार पर अपने आप को संचालित करता है यह रोबोट मनुष्यो का ढांचा मात्र है जो दिखने बिलकुल सुन्दपर नहीं है क्यों कि ये वर्तमान समय में निर्माण की प्रारंभिक अवस्था् से गुजर रहा है हलांकि यदि इसके आकार की बात करें तो यह एक बडे तकीए के जैसा है. परंतु इसको विकसित करने वाले डिजायनर का दावा है कि जब यह तकनीक पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगी तो उसके बाद रोबोट के शारीरिक ढांचे को सुधारने का काम किया जाएगा.l
आधुनिकता की दौर में इंसान तकनीकी चीजों से घिरता जा रहा है और वह उसी में अपने जीवन के रंगों को तलाशने के साथ् ही उससे प्रेम करने ल्रगा है यही कारण है कि यह मानव रोबोट इंसान के काम आयेगा और उसके जीवन की कमियों व अकेलेपन को दूर करने का एक आसान तकनीकी माध्यमम बनेगा और इस बेरहम दुनिया में इंसान कोई अपना होगा जो धोखा नहीं देगा इस रोबोट की सबसे बडी खास बात यह है कि ये इंसान के शरीर की गर्मी, स्पर्श और चमडी के रंग को भाँप कर उस हिसाब से प्रतिक्रिया देगा l
इस अजूबे रोबोट का करना हो अभी बस इंतजार ……………….
No comments:
Post a Comment