लव मैरिज बनाम अरेंज्ड मैरिज
परिचय
लव मैरिज बनाम अरेंज्ड मैरिज
परिचय
सुखद वैवाहिक जीवन यानी पति-पत्नी का मजबूत रिश्ता, इस रिश्ते में दो ऐसे लोगों अपना जीवन एक साथ आपसी समझ के साथ ख़ुशी-ख़ुशी बिता देते है जिनके परवरिश एवं सोच में काफी अन्तर होता है।
बदलते परिवेश के साथ-साथ इस पति पत्नी के रिश्तें में भी बदलाव आने लगा है, प्राय: देखा जाने लगा है कि पति पत्नी के बीच किसी आदत एवं विचारों का मेल न खाने पर एक-दूसरे से नाराज़गी रखना या बात न करना आम बात हो गयी है जिस कारण बनती है दूरियां और टूटते है रिश्तें।
आईये जानते है वर्तमान परिवेश में कैसे बनायें अपने वैवाहिक जीवन को सूखद
उक्त शिर्षक को देख कर आप यह सोच रहें होंगे,ये क्या बेवकुफियत वाली बात है वर्तमान परिवेश में अपनी पहचान बनाने के लिए और भौतिक आवश्यक्ता को पूर्ण करने के लिए धन, सम्पिति अर्जित करना ही जीवन का सार है, इसमें नया क्या है क्यों हम अपना समय इस पोस्ट में बर्वाद करें,जरा ठहरिये-----